दो पक्षों में हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के करीमनगर इलाके में शनिवार देर रात दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी हो गई. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान करीमनगर पंचायत के उप सरपंच तपेश्वर सिंह के बेटे नवीन कुमार सिंह और अजय सिंह के बेटे गौरव कुमार के रूप में की गई है.
ALSO READ: Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट, शिक्षा विभाग ने काउंसलिंग की तारीखों में किया बदलाव
शराब माफियाओं ने किया हमला
मृतक के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि नवीन कुमार सिंह और गौरव कुमार दोनों भाई शराब कारोबार से जुड़े थे. वे अक्सर स्थानीय शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत करते थे. इसी बात से नाराज शराब माफियाओं ने शनिवार की देर रात उनके घर पर हमला बोल दिया. साथ ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. घटना में नवीन कुमार सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गौरव कुमार और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को तत्काल इलाज के लिए पटना ले जाया गया, जहां गौरव कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है.