Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:सरायरंजन बाजार में लगी भीषण आग, डेढ़ दर्जन से अधिक घर जलकर राख

Samastipur News:सरायरंजन बाजार में लगी भीषण आग, डेढ़ दर्जन से अधिक घर जलकर राख

0
Samastipur News:सरायरंजन बाजार में लगी भीषण आग, डेढ़ दर्जन से अधिक घर जलकर राख

Samastipur News:सरायरंजन : नगर पंचायत सरायरंजन के वार्ड 7 नोनिया टोल पोखर पर शुक्रवार की दोपहर बिजली के शॉट-सर्किट से भीषण आग लग गई. इसमें डेढ़ दर्जन से अधिक घर जलने का अनुमान लगाया गया है. पीड़ितों में चंद्रशेखर महतो, नंदलाल महतो, पप्पू महतो, धनराज महतो, जामुन महतो, महेश महतो, शंभू महतो, बबलू महतो, प्रमोद महतो, देवेंद्र महतो, राज कुमार महतो, जवाहर महतो, शशि महतो, राहुल महतो आदि के नाम शामिल हैं. अगलगी की घटना को लेकर लोगों ने बताया कि दोपहर में अचानक एक घर में बिजली का शॉट सर्किट हुआ. जिससे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने दर्जन से अधिक घरों को अपने आगोश में लिया. घर एवं घर में रखे सामान के अलावा बांसबाड़ी, तार पेड़, खजूर पेड़ आदि को भी चपेट में ले लिया. इस अगलगी में लगभग 15 से 20 लाख रुपए के संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. हालांकि आग से हुए नुकसान होने का अधिकारी तौर पर पुष्टि नहीं की गई है. आग लगने की सूचना पर दमकल गाड़ी के कर्मी एवं ग्रामीण आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे. समाचार प्रेषण तक आग लगी हुई थी. आग लगने की सूचना सीओ एवं अन्य अधिकारी को दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version