Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:विशंभरपुर एलौथ से हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

Samastipur News:विशंभरपुर एलौथ से हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

0
Samastipur News:विशंभरपुर एलौथ से हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के विशंभरपुर एलौथ से मंगलवार की देर संध्या को पुलिस ने एक देसी पिस्टल एवं एक कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के विक्रमपुर बांदे निवासी बैद्यनाथ राय के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त जगह पर हथियार के साथ दो युवक संदिग्ध अवस्था में देखे गये हैं. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी के निर्देश पर दल-बल के साथ पुलिस मौके पर पहुंची. जहां एक बाइक पर दो युवक सवार संदिग्ध अवस्था में मौजूद थे. पुलिस ने बाइक सवार युवक की तलाशी ली तो गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी पिस्टल एवं एक कारतूस बरामद हुआ. वहीं दूसरा युवक भागने में सफल रहा. इधर, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष श्री अंसारी ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ थाना कांड संख्या 28/25 दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version