मोहिउद्दीननगर . बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर मोहनपुर अंचल प्रशासन ने ताकत झोंक दिया है. आपदा के समय राहत देने के लिए मची आपाधापी से बचने का कार्य तेजी से संचालित किया जा रहा है. सभी पंचायतों से पूर्व की सूची को आधार मानकर जीआर के लिए संभावित लाभुकों के आधार एवं पासबुक को अंचल कर्मी अंचल क्षेत्र के सभी पंचायतों में अपडेट कर रहे हैं. वहीं लाभुकों के पासबुक व अन्य कागजात के किसी भी त्रुटि को ठीक किया जा रहा है. सीओ भाग्य श्री ने बताया कि प्रत्येक दिन डाटा ऑपरेटर को सूची अपडेट करने के लिए लगाया गया है. बाढ़ पीड़ितों की सूची करेक्शन की तैयारी अनुश्रवण समिति व पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से शुरू किया गया है. वर्तमान में निजी नावों का पंजीकरण की प्रक्रिया जारी है. शरणस्थली के तौर पर स्थलों का चयन किया गया है. पशुशरण स्थली के तौर पर स्थानों को चिन्हित किया गया है. पशुपालन पदाधिकारी व पशुकर्मियों को पशुशरण स्थली का दायित्व सौंपा गया है. आपदा प्रबंधन के तहत पर्यवेक्षकों की निगरानी में राहत दल का गठन किया गया है. इसमें सभी की जिम्मेवारियां तय की गई. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में भ्रमणशील मेडिकल टीम गठित की गई है. पूर्व के अनुभवों को देखते हुए संभावित बाढ़ के मद्देनजर हरसंभव आपदा के प्रभाव को न्यून करने पर मास्टर प्लान पर कार्य किया जा रहा है. इस क्रम में अधिकारियों के दल ने गंगा के सरारी व रसलपुर तटबंधों का निरीक्षण किया. इस मौके पर बीडीओ कृष्ण झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमित कुमार, बीएओ लक्ष्मीकांत सिंह, पीओ, बीपीआरओ सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें