Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:अज्ञात वाहन से कुचल कर आंगनबाड़ी सहायिका की मौत

Samastipur News:अज्ञात वाहन से कुचल कर आंगनबाड़ी सहायिका की मौत

0
Samastipur News:अज्ञात वाहन से कुचल कर आंगनबाड़ी सहायिका की मौत

Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के एनएच 122 बी के पटेल चौक के पास बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन से कुचल कर एक आंगनबाड़ी सहायिका की मौत हो गई. जिसकी पहचान मोहनपुर के जयमंगल राय की पत्नी रीना देवी (41) के रूप में की गई. सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह व संजीत कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रीना देवी निकटवर्ती गांग घाट से गंगा स्नान कर घर लौट रही थी. तभी सड़क पार करने के दौरान वह तेज रफ्तार से आ रही चार पहिये वाहन की चपेट में आ गई. मौके पर कुचलने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. इसे लेकर घटना स्थल पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. लोग मृतका के परिजनों को मुआवजे देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान आक्रोशित लोगों को जदयू प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश झा, समाजसेवी सुधाकर राय, राजेश राय व डॉ. संतोष कुमार ने शांत कराया. रीना देवी मोहनपुर पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 107 पर सहायिका के पद पर कार्यरत थी. अचानक सहायिका का काल के गाल में समाहित होने पर पुत्र आदित्य, सुजीत व परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version