
Samastipur News:खानपुर : प्रखंड के पुरुषोत्तमपुर अन्नु, भोरे जयराम, शोभन, हसनपुर, सिवेसिंहपुर, दिनमनपुर दक्षिणी, शादीपुर, खानपुर दक्षिणी, बिशनपुर आभी पंचायत में 9 जगहों पर डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत महादलित टोला में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के थीम पर विशेष विकास शिविर आयोजित किया गया. इसमें सभी विभागों की ओर से एक-एक काउंटर बनाया गया था. संबंधित क्षेत्र की समस्या के निष्पादन एवं सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न विभागों की जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन लिया गया. बीडीओ विजय कुमार चंद्रा ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही हर जनहितकारी योजनाओं को हर घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिसे जो भी आवश्यकता है वह अपनी पात्रता के अनुसार विभाग के बने काउंटर पर आवेदन देकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. पुरुषोत्तमपुर अन्नु वार्ड 4 मुशहर टोला में आयोजित शिविर में करीब 40 परिवारों के जर्जर मकान को देखकर बीडीओ ने आवास सहायक मनीष कुमार को सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया. मौके पर विकास मित्र कुमारी, कंगन लता, सहयोगी विकास मित्र सुरेश मांझी, रोजगार सेवक संजीव कुमार, कार्यपालक सहायक अनिल कुमार, किसान सलाहकार अवनीश दीक्षित, स्वच्छता पर्यवेक्षक यशवंत कुमार चौधरी, एएनएम रश्मि कुमारी, पंसस सुधीर कुमार चौधरी आदि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है