Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News: बेरोजगारी व महंगाई से आमजन हो रहे हैं त्रस्त : अजय कुमार

Samastipur News: बेरोजगारी व महंगाई से आमजन हो रहे हैं त्रस्त : अजय कुमार

0
Samastipur News: बेरोजगारी व महंगाई से आमजन हो रहे हैं त्रस्त : अजय कुमार

Samastipur News: News of movement against prepaid electricity meters: धरना प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं के निशाने पर रहा बिजली का प्रीपेड मीटर, माकपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना मोहिउद्दीननगर : प्रखंड मुख्यालय पर अपनी 14 सूत्री मांग को लेकर बुधवार को माकपा कार्यकर्ताओं ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार विरोधी नारेबाजी की. तदुपरांत अरुण यादव की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित की गई. संचालन राम बाबू पासवान ने किया. सभा को विधायक अजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण किसान-मजदूरों पर संकट गहराता जा रहा है. बेरोजगारी व महंगाई आकाश छू रही है,जिससे आमजन त्रस्त हो रहे हैं. राज्य कमेटी सदस्य सह किसान सभा के जिलाध्यक्ष मनोज प्रसाद सुनील ने कहा कि उपभोक्ताओं के घरों में जबरन प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाना उपभोक्ता संरक्षण कानून का सर्वथा उल्लंघन है. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब लोगों की माली हालत ऐसी नहीं है कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करा सकें. तेज चलने सहित यह मीटर कई खामियों का शिकार है. धरना प्रदर्शन के उपरांत एक शिष्टमंडल ने अपनी मांगों का ज्ञापन प्रखंड कार्यालय में सौंपा. मौके पर प्रो.अनिल राय, संजय राय,बैधनाथ पासवान, राम नरेश राय,मनिया देवी,पार्वती देवी ,उषा देवी, शत्रुघ्न पासवान, भुनेश्वर पासवान, सत्येंद्र राय, नियामत अली,मो.आलम डार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version