Bihar News: समस्तीपुर के 30 गांवों की चमकेगी किस्मत, बिहार को मिलने जा रहा पहला एक्सप्रेस-वे

Bihar News: बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे समस्तीपुर होकर गुजरेगा. इससे पटना, दरभंगा और गया एयरपोर्ट एक रूट में आ जाएंगे. इस एक्सप्रेस-वे की मदद से समस्तीपुर के 30 गांवों को नई कनेक्टिविटी मिलेगी और किसानों को सीधा फायदा होगा. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 23, 2025 9:27 AM
an image

Bihar News: बिहार को उसका पहला एक्सप्रेस-वे मिलने जा रहा है और समस्तीपुर इसका अहम हिस्सा बनेगा. शहर से सटे गरुआरा के पास समस्तीपुर-पूसा रोड को पार कराने के लिए एक बड़े पुल का निर्माण किया जा रहा है. यह कार्य इतनी तेज़ी से चल रहा है कि स्थानीय लोग इसे ‘युद्धस्तर’ पर निर्माण कह रहे हैं. यह पुल एक्सप्रेस-वे को निर्बाध रूप से जोड़ने के लिए बेहद अहम है और आने वाले दिनों में समस्तीपुर की सूरत बदलने का संकेत है.

30 गांवों को जोड़ेगा एक्सप्रेस-वे

औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे (एनएच-119 डी) के तीसरे पैकेज के अंतर्गत यह हाईवे समस्तीपुर जिले के करीब 30 गांवों से होकर गुजरेगा. इससे इन गांवों को अब बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी और इलाके में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत असम से गया-समस्तीपुर होते हुए 209 किलोमीटर लंबा यह सड़क मार्ग विकसित किया जा रहा है. समस्तीपुर और दरभंगा के बीच चल रहे चौथे पैकेज के तहत काम ज़ोरों पर है.

पटना की दूरी होगी कम

इस एक्सप्रेस-वे से समस्तीपुर से पटना की दूरी घटकर 65 किलोमीटर रह जाएगी, जो पहले 100 किलोमीटर थी. दरभंगा एयरपोर्ट की दूरी भी सिर्फ 35 किलोमीटर रह जाएगी. इस एक रूट पर पटना, दरभंगा और गया – तीनों एयरपोर्ट आ जाएंगे, जिससे यातायात और व्यापारिक गतिविधियों को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना न केवल समस्तीपुर बल्कि वैशाली, पटना, गया, जहानाबाद और औरंगाबाद जिलों के लिए भी वरदान साबित होगी.

शहर को मिलेगा लिंक रोड

समस्तीपुर-ताजपुर रोड के छठे किलोमीटर पर एक लिंक रोड का निर्माण किया जा रहा है जिससे शहरवासी सीधे एक्सप्रेस-वे से जुड़ सकें. इससे ताजपुर रोड पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और शहर की अधिसंख्य आबादी को नई कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे न केवल समय बचेगा बल्कि यात्रा भी ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित होगी.

ALSO READ: CM Nitish: बिहार के नाम एक और सिक्स लेन पुल, कच्ची दरगाह-बिदुपुर परियोजना का उद्घाटन आज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version