30 गांवों को जोड़ेगा एक्सप्रेस-वे
औरंगाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस-वे (एनएच-119 डी) के तीसरे पैकेज के अंतर्गत यह हाईवे समस्तीपुर जिले के करीब 30 गांवों से होकर गुजरेगा. इससे इन गांवों को अब बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी और इलाके में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा. भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत असम से गया-समस्तीपुर होते हुए 209 किलोमीटर लंबा यह सड़क मार्ग विकसित किया जा रहा है. समस्तीपुर और दरभंगा के बीच चल रहे चौथे पैकेज के तहत काम ज़ोरों पर है.
पटना की दूरी होगी कम
इस एक्सप्रेस-वे से समस्तीपुर से पटना की दूरी घटकर 65 किलोमीटर रह जाएगी, जो पहले 100 किलोमीटर थी. दरभंगा एयरपोर्ट की दूरी भी सिर्फ 35 किलोमीटर रह जाएगी. इस एक रूट पर पटना, दरभंगा और गया – तीनों एयरपोर्ट आ जाएंगे, जिससे यातायात और व्यापारिक गतिविधियों को जबरदस्त बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना न केवल समस्तीपुर बल्कि वैशाली, पटना, गया, जहानाबाद और औरंगाबाद जिलों के लिए भी वरदान साबित होगी.
शहर को मिलेगा लिंक रोड
समस्तीपुर-ताजपुर रोड के छठे किलोमीटर पर एक लिंक रोड का निर्माण किया जा रहा है जिससे शहरवासी सीधे एक्सप्रेस-वे से जुड़ सकें. इससे ताजपुर रोड पर लगने वाले जाम से राहत मिलेगी और शहर की अधिसंख्य आबादी को नई कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे न केवल समय बचेगा बल्कि यात्रा भी ज्यादा आरामदायक और सुरक्षित होगी.
ALSO READ: CM Nitish: बिहार के नाम एक और सिक्स लेन पुल, कच्ची दरगाह-बिदुपुर परियोजना का उद्घाटन आज