Home बिहार समस्तीपुर Bihar News: समस्तीपुर में सुबह-सुबह मिला युवती का शव, आपसी विवाद में हत्या की आशंका

Bihar News: समस्तीपुर में सुबह-सुबह मिला युवती का शव, आपसी विवाद में हत्या की आशंका

0
Bihar News: समस्तीपुर में सुबह-सुबह मिला युवती का शव, आपसी विवाद में हत्या की आशंका
सांकेतिक फोटो

Bihar News: समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले में एक लड़की का शव बरातद हुआ है. सोमवार की सुबह खेत में लड़की का शव देखा गया. आशंका जताई जा रही है कि हत्या से पहले उसके साथ दुराचार किया गया है. लड़की की हत्या के कारणों का खुलासा अब तक नहीं हुआ है, लेकिन पिता ने आपसी विवाद की ओर ईशारा किया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह, ब्रज किशोर यादव, बलाल खां पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही कारणों का पता चल पायेगा.

रविवार रात से ही थी लापता

घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंटर में पढ़नेवाली यह छात्रा रविवार की शाम से लापता थी. पिता ने रविवार की रात किशोरी के लापता होने की सूचना पुलिस को दी थी. पिता के अनुसार पुराने भूमि विवाद के कारण उनकी बेटी की हत्या हुई है. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में ले लिया है. किशोरी के गले पर गहरे काले रंग का निशान है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version