Home बिहार समस्तीपुर पति को सबक सिखाने के लिए बच्चों को उतारा मौत के घाट

पति को सबक सिखाने के लिए बच्चों को उतारा मौत के घाट

0
पति को सबक सिखाने के लिए बच्चों को उतारा मौत के घाट

कल्याणपुर : पति का प्यार महिला के लिए अनमोल धन व शृंगार होता है. इसमें खलल वह बर्दाश्त नहीं करती है. इसी प्यार में कमी ने चकमेहसी थाना के मालीनगर ठहरा निवासी चंदन कुमार महथा की पत्नी सीमा के दिमाग अपने ही बच्चों की हत्या करने ओर चलने लगा. नतीजा उसने शनिवार की रात अपने तीन बच्चों तरुण कुमार (6), तानिया (4) व तनीष (2) को कुएं में फेंक कर मार डाला. घटना के बाद सीमा की पहचान गांव में साइको किलर के रुप में हो रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना से कुछ दिन पहले से उसका पति के साथ अनबन चल रही थी. संभवत: इसको लेकर पत्नी ने पति को सबक सिखाने की ठान ली होगी. क्योंकि बच्चे भी हमेशा पिता से मुखातिब रहते थे. इससे सीमा अंदर ही अंदर घुटती रहती थी. बताया जा रहा है कि सीमा बारी- बारी से तीनों बच्चों को पेशाब कराने के बहाने बाहर ले गयी. सड़क किनारे बंद पड़े कुएं में तीनों को फेंक दिया. बकौल सीमा जब वह बच्चों को धकेल रही थी तो बड़ा लड़का तरुण पहली बार धकेले पर कुएं के मुंडेर से टकरा गया. फिर वहां से भागने की कोशिश की. परंतु उसे पकड़ कर कुएं में धकेल दिया. सीमा ने अपनी मां के सामने कबूल कर लिया कि उसने ही बच्चों को कुएं में धकेल कर मौत के घाट उतरा है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार यादव का बताना है कि पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

संस्कार बाद फूट-फूट कर रोया चंदन

पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को तीनों बच्चों का शव उसके पिता चंदन को सौंपा गया. बूढ़ी गंडक नदी के तट पर अंतिम संस्कार के दौरान वह फूट-फूट कर रोने लगा. बच्चों के शव से लिपटकर भगवान से बार- बार खुद को उठाने की मांग करता रहा.

सात वर्ष पूर्व किया था प्रेम विवाह

चंदन ने सात वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था. यह शादी अंतरजातीय था. चंदन खत्री परिवार से आता है. जबकि उसकी पत्नी सीमा दास परिवार की है. लोगों की मानें तो शादी के बाद चंदन धीरे-धीरे परिवार चलाने को लेकर ऑटो चलाया करता था. चंदन का ससुराल वारिसनगर थाना अंतर्गत चंदौली गांव में बताया गया है. घटना सुनकर चंदन के सास-ससुर मिलने आये. इसी दौरान चकमेहसी पुलिस को जानकारी हुई कि ससुर प्रमोद दास पूर्व के एक मामले का अभियुक्त है. जिसके आधार पर पुलिस ने प्रमोद दास को पकड़ कर वारिसनगर पुलिस के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version