PM Shri School Scheme in Samastipur:समस्तीपुर : प्रभात खबर में प्रकाशित खबर, विरोध व आपत्ति दर्ज कराने के बाद डीपीओ एसएसए ने संविलियन प्रकरण पर सभी बीईओ को दिशा-निर्देश जारी कर पुनः मध्य विद्यालय की सूची तलब की है. नये शैक्षणिक सत्र में पीएम श्री चयनित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह से आठ की भी पढ़ाई होगी. इसके लिए डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने सभी बीईओ को पत्र जारी किया है. अपने पत्राचार में डीपीओ ने विभागीय पत्रांक का हवाला देते हुए कहा है कि पीएम श्री योजना के तहत 27 उच्च माध्यमिक विद्यालय में मध्य विद्यालयों का संविलियन किया गया है. संविलियन के लिए मध्य विद्यालयों के नाम प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड परियोजना प्रबंधक-डाटा इंट्री आपरेटरों द्वारा एमआईएस शाखा से उपलब्ध कराये गये गुगल सीट पर प्रविष्टि की गयी थी. परन्तु बीईओ द्वारा गुगल सीट के माध्यम से उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन के आलोक में डीपीओ एसएसए कार्यालय से निर्गत पत्र के बाद विभिन्न स्रोतों से संविलियन पर आपत्ति दर्ज करायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें