PM Shri School Scheme in Samastipur:डीपीओ एसएसए ने लिया संज्ञान, आपत्ति का होगा निराकरण

PM Shri School Scheme in Samastipur:समस्तीपुर : प्रभात खबर में प्रकाशित खबर, विरोध व आपत्ति दर्ज कराने के बाद डीपीओ एसएसए ने संविलियन प्रकरण पर सभी बीईओ को दिशा-निर्देश जारी कर पुनः मध्य विद्यालय की सूची तलब की है.

By PREM KUMAR | April 2, 2025 10:44 PM
feature

PM Shri School Scheme in Samastipur:समस्तीपुर : प्रभात खबर में प्रकाशित खबर, विरोध व आपत्ति दर्ज कराने के बाद डीपीओ एसएसए ने संविलियन प्रकरण पर सभी बीईओ को दिशा-निर्देश जारी कर पुनः मध्य विद्यालय की सूची तलब की है. नये शैक्षणिक सत्र में पीएम श्री चयनित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा छह से आठ की भी पढ़ाई होगी. इसके लिए डीपीओ एसएसए मानवेंद्र कुमार राय ने सभी बीईओ को पत्र जारी किया है. अपने पत्राचार में डीपीओ ने विभागीय पत्रांक का हवाला देते हुए कहा है कि पीएम श्री योजना के तहत 27 उच्च माध्यमिक विद्यालय में मध्य विद्यालयों का संविलियन किया गया है. संविलियन के लिए मध्य विद्यालयों के नाम प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड परियोजना प्रबंधक-डाटा इंट्री आपरेटरों द्वारा एमआईएस शाखा से उपलब्ध कराये गये गुगल सीट पर प्रविष्टि की गयी थी. परन्तु बीईओ द्वारा गुगल सीट के माध्यम से उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन के आलोक में डीपीओ एसएसए कार्यालय से निर्गत पत्र के बाद विभिन्न स्रोतों से संविलियन पर आपत्ति दर्ज करायी जा रही है.

– संविलियन किये गये मध्य विद्यालय में कोई आपत्ति हो तो उक्त मध्य विद्यालय के स्थान पर किसी अन्य मध्य विद्यालय का देने का निर्देश

न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत लिया गया फैसला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version