
Samastipur News:कल्याणपुर : पीएचसी प्रभारी डॉ. हैदर ने दिन के बारह बजे से एक बजे तक टेली कम्युनिकेशन के माध्यम से अनुश्रवण में कार्य शिथिलता को लेकर प्रभारी में पंद्रह कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा है. इन कर्मियों में नवनीता कुमारी, वंदना कुमारी, बेबी कुमारी, स्वीटी कुमारी, चंद्रा कुमारी, सविता कुमारी, सुप्रिया भारती, सीएचओ शिव नारायण, सीएचओ आयुष कुमार, हीरावती कुमारी, अनुरूप कुमारी, वसीम अकरम, पुष्पा कुमारी, कानू प्रिया, रीता कुमारी अनुपस्थित पाये गये. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया गया कि वेतन या मानदेय की कटौती की जाने का निर्देश दिया गया है. स्पष्टीकरण का जवाब असंतोष जनक नहीं पाने पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है