Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:अवैध जमीन की रजिस्ट्री व हड़पने को लेकर प्राथमिकी दर्ज

Samastipur News:अवैध जमीन की रजिस्ट्री व हड़पने को लेकर प्राथमिकी दर्ज

0
Samastipur News:अवैध जमीन की रजिस्ट्री व हड़पने को लेकर प्राथमिकी दर्ज

Samastipur News:विभूतिपुर : थाने में अवैध जमीन की रजिस्ट्री व अवैध कब्जे को लेकर भाजपा नेता राजीव रंजन समेत दो ज्ञात एवं अन्य पर प्राथमिक की दर्ज की गई है. इसमें कल्याणपुर थाना क्षेत्र के वीरसिंगपुर निवासी प्रकाश उर्फ प्रकाश प्रसाद नारायण सिंह ने बताया है कि उसके दादा परमेश्वर बाबू 1925 एवं 1927 ई में मिस्टर सी डब्लू स्पेंसर एवं रोटेड रजिस्ट्री में एराजीयात को हासिल किया था. इन जमीनों पर अंग्रेज नील की खेती करते थे. महेश्वर बाबू के मरने के बाद उनके पुत्र चंद्रमलेश्वर प्रसाद नारायण सिंह संपत्ति पर काबिज रह कर देखभाल करने लगे. इसके बाद उनका पुत्र संपत्ति का उत्तरदायी हुआ. महेश्वर प्रसाद नारायण सिंह का नामित उत्तराधिकारी भी है. उन्होंने कहा है कि महेश्वर बाबू अपने भाइयों में 1950 में व्यवहार न्यायालय के द्वारा बंटवारा कर सरोवर ले गये हैं. वर्तमान में अपने दादा-पिता एवं अन्य परिवार से अवगत हो चुका है. उन्होंने कहा है कि महेश्वर बाबू 1979 ईस्वी में मर गए, दर्ज प्राथमिकी में पछियारी टोल टभका निवासी भाजपा नेता राजीव व मिश्रौलिया निवासी आलोक सिंह के साथ सीताराम दास एवं अन्य लोगों को आरोपित करते हुए कहा है कि वह सभी आरोपित एक षड्यंत्र के अंतर्गत फर्जी बिना कीमत का जाली कागजात वह थर्ड पार्टी को खड़ा कर वर्ष 1970 के उपरांत बल का प्रयोग कर खरीदारी जमीन को अतिक्रमित कर हड़पने का प्रयास करने लगे. उन्होंने 16.02 डेसिमल एवं 4709 प्लॉट का रकबा 1.40 डिसमिल जमीन पर अतिक्रमण कर लिया है. साथ ही उक्त आरोपित अन्य भूमि पर भी अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे हैं. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version