Samastipur News:मंत्री ने 136 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार विकास की नई गाथा लिख रही है. 20 सालों में बिहार में जितने विकास हुआ है उतना किसी भी प्रदेश में नहीं हुआ.

By KRISHAN MOHAN PATHAK | June 22, 2025 5:58 PM
feature

Samastipur News: मोरवा : बिहार में नीतीश कुमार की सरकार विकास की नई गाथा लिख रही है. 20 सालों में बिहार में जितने विकास हुआ है उतना किसी भी प्रदेश में नहीं हुआ. यहां की जनता की सुख-सुविधा के लिए एनडीए सरकार लगातार काम कर रही है. यह बातें बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक कुमार चौधरी ने कही. वे रविवार को पुरुषोत्तमपुर में आयोजित कार्यान्वयन जनसंवाद कार्यक्रम समारोह को सम्बोधित कर रहे थे. मंत्री ने कहा कि जिस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की सत्ता मिली थी उस समय राज्य की दशा बेहद खराब थी. सड़कें जर्जर थी. शिक्षा और स्वास्थ्य चौपट था. बिहार की आधी आबादी दुर्दशा से ग्रस्त थी. मुख्यमंत्री ने 20 वर्षों में बिहार को हर क्षेत्र में उन्नत करते हुए बिहार को प्रतिष्ठित कर दिया है. सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 11 सौ कर दिया है जो बुजुर्गों के लिए खुशी की बात है. इससे पहले ग्रामीण विकास मंत्री, विधायक रणविजय साहू, एमएलसी तरुण कुमार चौधरी, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद द्वारा अनुशंसित 34 सड़कों की मंजूरी मिलने की जानकारी दी गई. इंद्रवाड़ा में स्क्रू पाइल पुल के निर्माण को भी मंजूरी दी गई. मंत्री ने बताया गया कि चकपहाड़, राजवाड़ा और गुनाई बसही में बरसों से बंद पड़े पुलों को आवागमन के लिए खोला जायेगा. तीनों पुल के अप्रोच पथ पर 4 करोड़ की राशि खर्च की जायेगी. दो पुलों के टेंडर होने की बात बतायी. रिमोट से शिलान्यास करते हुए मंत्री ने 31 जुलाई तक सारी सड़कों को पूरा करने का निर्देश दिया. पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने मंत्री से मोरवा विधानसभा में पुल-पुलिया और 25 से अधिक सड़क सहित 180 करोड़ की योजनाओं का प्रस्ताव दिया. मंत्री ने इसे पूरा करने का वादा किया. मंत्री ने बाबा केवल स्थान पुल का इसी साल निर्माण कर देने की भी घोषणा की. विधायक श्री साहू ने मोरवा प्रखंड में अधूरे पुलों में पहुंच पथ पूरा करने की मांग की. वहीं कई सड़कों का जिक्र किया. मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब राजद की सरकार थी, तो जदयू विधायकों का कोई काम नहीं करते थे. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिना भेदभाव सब का काम कर रहे हैं. आप आज मांग कर रहे हैं जबकि दो पुल का पहुंच पथ का टेंडर का काम भी पूरा हो चुका है. शेष के पहुंच पथ भी पूरे हो जायेगे. एमएलसी डॉ चौधरी ने मुख्यमंत्री एवं मंत्री अशोक कुमार चौधरी द्वारा मोरवा एवं समस्तीपुर में विकास कार्य के लिए मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया. बीस सूत्री अध्यक्ष सर्वेन्दु कुमार शरण, अधीक्षण अभियंता समीर कुमार, दरभंगी राम, अविनाश कुमार, विवेक कुमार ने मंत्री एवं अतिथियों को हरित वृक्ष, चादर, माला, पाग एवं पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. धन्यवाद ज्ञापन अविनाश कुमार ने दिया. मौके पर रामचंद्र कुशवाहा, प्रमुख पति बबलू शर्मा, प्रभात कुमार, मुन्ना कुमार, जेई विनय कुमार, रवीन्द्र प्रसाद शर्मा, अमित कुमार, छोटे कुमार, बिरिया देवी, चौधरी सहनी, दिलीप कुमार, उमेश सहनी, नेमोलाल रजक, संजय सहनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version