दलसिंहसराय : इंटर वाणिज्य संकाय में जिला टॉपर कशिश भारती के पिता दलसिंहसराय मेन बाजार काली स्थान निवासी मदन लाल व रजनी देवी ने कहा कि बेटी और बेटे में कोई अंतर नहीं है. मेरी प्राथमिकता है सबको शिक्षित करना. थाना रोड के मवेशी अस्पताल के पास सत्तू बेचकर दो बेटे और दो बेटी को पढ़ा रहे हैं. कशिश को 468 अंक मिला है. टॉपर कशिश कहती है कि परिणाम से उतनी खुशी नहीं है. सफलता का श्रेय माता-पिता के साथ शिक्षकों को दिया है. जिला आर्ट टॉपर आरबी कॉलेज की छात्रा अनामिका पोद्दार 456 अंक लाकर जिले का नाम रौशन किया है. इसके साथ ही कॉमर्स विषय में छात्रा नाजरीन खातून ने 462 अंक, सृष्टि कुमारी, 456 अंक, अपूर्वा आनंद ने 453 अंक, रिया राज ने 451 अंक, खुशी कुमारी, 446 अंक, तनु कुमारी ने 440 अंक, पिंकी कुमारी, 436 अंक, आकृति कुमारी ने 434 अंक, निधि सिंह ने 431 अंक, सिमरन कुमारी ने 428 अंक , सपना कुमारी ने 413 अंक, सत्यम कुमार झा ने 410 अंक, ओवैस अहमद ने 401 अंक लाकर पूरे क्षेत्र का नाम रौशन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें