Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News: नागरबस्ती में निकाली गयी जीवंत झांकी, मंत्रमुग्ध हुए लोग

Samastipur News: नागरबस्ती में निकाली गयी जीवंत झांकी, मंत्रमुग्ध हुए लोग

0
Samastipur News: नागरबस्ती में निकाली गयी जीवंत झांकी, मंत्रमुग्ध हुए लोग

Samastipur News: वारिसनगर : नागरबस्ती बाजार में मंगलवार की देर शाम श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विभिन्न प्रकार के देवी-देवता की जीवंत झांकी निकाली गयी. झांकी देख लोग मुग्ध हो गये.आयोजकों ने बताया कि श्री कृष्ण कला पूजा समिति संगम नागरबस्ती काली स्थान रोड, श्री कृष्ण कला संघ नागरबस्ती, श्री कृष्ण कला पूजा समिति, श्री कृष्ण पूजा राधा कृष्ण समिति नागरबस्ती, श्री कृष्ण नव युवक नाट्य कला नागरबस्ती फलहारी स्थान, महावीर संघ कला समिति बहेरा चौक हांसा एवं न्यू युवा क्लब बेगमपुर (शेखोपुर) के द्वारा विभिन्न प्रकार की मानव निर्मित जीवंत झांकी निकाली गई है. झांकियों में मुख्य रूप से मटका के ऊपर बांसुरी पर कृष्ण भगवान, काली जी राक्षस को वध करते हुए देवी, जल्लाद द्वारा बच्चों पर आड़ी चलाते हुए, अभिमन्यु द्वारा अंगुली पर चक्र लेकर राक्षस को वध करते हुए, शेर पर सवार दुर्गा जी, नाचता हुआ केला के पेड़ पर राधा कृष्ण, नांव पर कृष्ण भगवान, जल पड़ी आदि जीवंत झांकी देखकर दर्शक दांतों तले उंगली चबाने लगे. बताते चले की नागरबस्ती में दूर-दूर से जीवंत झांकी देखने लोग आते हैं, जिससे यहां काफी भीड़ लग जाती है. दूसरी ओर बेकाबू भीड़ को संभालने के लिए जगह जगह पुलिस कर्मी को लगाया गया था. वहीं डीएसपी टू विजय महतो अपने स्तर से मॉनिटरिंग करते नजर आये. साथ ही मथुरापुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ भीड़ को संभाल रहे थे. झांकी और जुलूस को सफल बनाने में पैक्स अध्यक्ष जीवछ महतो, नरेश महतो, मनोज कुमार महतो, सरपंच प्रतिनिधि दीपक कुमार महतो, सचिंद्र दास, मुकेश कुमार साह, विपिन कुमार चौधरी, राजीव कुमार, मोनू कुमार, पप्पू कुमार महतो, आर्यन कुमार,ललित कुमार, अनिल कुमार साह,अमर कुमार, सोनू भगत, सुशील कुमार, मो. सज्जाद, मो. रिजाउल, मो. चांद, मो. साहेब, सुरेंद्र साह, उमेश कुमार साह, गुड्डू कुमार, पवन कुमार साह, अमर कुमार, संतोष कुमार चौधरी, महेंद्र ठाकुर, नरसिंह जायसवाल, अशोक कुमार, राजू साह, विंदेश्वर चौधरी, नवल किशोर पासवान, राजेश कुमार महतो, विष्णु कुमार राय, समाज सेवी गुड्डू कुमार महतो, मनोज कुमार महतो, शिवम कुमार, विक्की कुमार, राहुल कुमार, प्रो. इमाम रिजवी, महेंद्र प्रधान, जमशेद आदिल, संतोष कुमार साह, रंजीत साह, वसीम राजा, अब्दुल कलाम राजा, प्रमोद कुमार महतो आदि सदस्यों ने विधि व्यवस्था संभालने में तल्लीन दिखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version