Samastipur News: मोरवा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंगलवार को आगमन को लेकर जिलाधिकारी, विभागीय अधिकारियों एवं वरिष्ठ पदाधिकारी ने उद्घाटन स्थल का निरीक्षण किया. डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी अरविंद प्रताप सिंह, देवेंद्र प्रोज्ज्वल, सदर एसडीओ दिलीप कुमार एवं पटोरी एसडीओ विकास कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक निर्देश दिये. विदित हो कि सरायरंजन से गुजरने वाली जमुआरी एवं बलान नदी की उड़ाही, गाद सफाई कर दोनों नदियों के जीर्णोद्धार कार्य क्रम व मणिका एसएच 88 से राम-जानकी चिकित्सा महाविद्यालय नरघोघी सरायरंजन से विक्रमपुर एनएच 322 तक सड़क चौड़ीकरण कार्य का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे. इसके लिए मूसापुर भूषणी चौक पर मुख्यमंत्री के लिए मंच निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं मणिका एसएच 88 के निकट रंग-रोगन कार्य कराया जा रहा है. सीएम चकलालशाही में ताजपुर से बख्तियारपुर फोरलेन सड़क के ताजपुर से चकलालशाही तक बन चुके निर्माण कार्य का उद्घाटन करेंगे. रविवार को पदाधिकारियों ने निरीक्षण किया.
संबंधित खबर
और खबरें