Samastipur News:लोगों की सेवा करना ही मानव का परम धर्म : लवकुश

मानव तन मिला है तो दीनहीन की मदद करें. उन्होंने यज्ञ की महिमा व शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाई.

By ABHAY KUMAR | June 3, 2025 6:04 PM
feature

Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के औरा गांव में श्रीश्री 1008 श्रीविष्णु महायज्ञ के समापन के बाद सोमवार की रात अयोध्या से आये प्रवचनकर्ता लवकुश महाराज ने कन्या विवाह को लेकर चर्चा की. उन्होंने बताया कि समूह में निर्धन, दीनहीन, असहाय, शोषित लोगों की सहायता करना मानव का परम धर्म है. मानव तन मिला है तो दीनहीन की मदद करें. उन्होंने यज्ञ की महिमा व शिव-पार्वती विवाह की कथा सुनाई. कहा यज्ञ सबको साथ लेकर चलने व जोड़कर चलने का माध्यम है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष कुंदन सिंह व पूर्व प्रमुख बुल्लू दास ने बताया कि महायज्ञ के सफल आयोजन में लोगों का सहयोग है. मौके पर प्रिंस सिंह, सुनीता सिंह, रूबी गुप्ता, बैद्यनाथ झा, निशांत अग्रवाल, आलोक मुरथलिया, रामपदार्थ मंडल, भोला सिंह, संदीप पाटिल, बुल्लू दास, विदुरजी झा, संतोष मंडल, सोना प्रसाद दास, राजीव कुमार मंडल, राजा मंडल आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां समस्तीपुर न्यूज़ (Samastipur News), समस्तीपुर हिंदी समाचार (Samastipur News in Hindi),ताज़ा समस्तीपुर समाचार (Latest Samastipur Samachar),समस्तीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Samastipur Politics News),समस्तीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Samastipur Education News),समस्तीपुर मौसम न्यूज़ (Samastipur Weather News)और समस्तीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version