
Samastipur News:मोरवा : हलई थाना परिसर में सोमवार को मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता दरोगा जनार्दन पासवान ने की. मौके पर मोहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की गई. लोगों को बताया गया कि डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. ताजिया के लिए कमेटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. तय नियम और समय का पालन करना कमेटी के लिए अनिवार्य होगा. ऐसा नहीं करने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा सकती है. बताया गया कि मोहर्रम के दौरान हुड़दंग मचाने वाले, साइलेंसर खोलकर बाइक चलाने वाले आदि लोगों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. समय निर्धारित किया जायेगा उसी के मुताबिक ताजिया का जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर मुन्ना कुमार यादव, धर्मेंद्र कुमार आर्य, दिलीप कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, रामनाथ राय, मुखिया चंदेश्वर पासवान, मो. हफीज, मो. अबुलेश, रामानंद राय, सत्येंद्र कुमार भगत, एएसआई संजय कुमार सिंह, अनिल कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है