Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:हसनपुर व बिथान के चयनित शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

Samastipur News:हसनपुर व बिथान के चयनित शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

0
Samastipur News:हसनपुर व बिथान के चयनित शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू

Samastipur News:हसनपुर : उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय महुली के आइसीटी लैब में हसनपुर व बिथान के 18 शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरु हुआ. प्रशिक्षक राजा कुमार यादव ने बताया कि गैर आवासीय प्रशिक्षण में 40 घंटे ऑफ लाइन व 40 घंटे ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसका मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को कंप्यूटर शिक्षा में दक्ष बनाना है. आये दिन विद्यालयों में ई शिक्षाकोष व यू डायस कोड जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के निष्पादन में शिक्षकों की भागीदारी अधिक हो इसके लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है. साथ ही बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा प्राथमिक स्तर से ही मिले. इसको बल मिलेगा. प्रशिक्षण के प्रथम दिन कंप्यूटर परिचय से संबंधित प्रशिक्षित शिक्षकों को बताया गया. मौके पर एचएम राज किशोर, प्रशिक्षक राजा कुमार यादव, राजीव कुमार सिंह, प्रशिक्षु शिक्षक मो. शकील, सचिन कुमार, नितेश कुमार, मो. फरहान, कार्तिक कुमार, संतोष सुमन, संजीव कुमार, अमरदीप कुमार, नरेंद्र कुमारी, मौरानी कुमारी, तारा कुमारी, सोना परी, चुलबुल कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version