Home बिहार समस्तीपुर Samastipur News:नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

Samastipur News:नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

0
Samastipur News:नवजात की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

Samastipur News:सरायरंजन : प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार की सुबह प्रसव के दौरान एक नवजात की मौत हो गई. मृत बच्चे की मां की पहचान करनौती गांव निवासी सोनू कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी के रूप में की गई है. सूचना पर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया. परिजनों का कहना था कि प्रसव के लिए महिला को सुबह में लाये थे. इसके बाद महिला को प्रसव कक्ष में भर्ती कराया गया. उन्हें प्रसव कक्ष में जाने नहीं दिया जा रहा था. कक्ष में जा रहे थे तो स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा गालीगलौज करके निकाल दिया जा रहा था. परिजनों का यह भी आरोप था कि जब प्रसव के लिए लाये तो भर्ती भी नहीं ले रहे थे. किसी तरह भर्ती कराया गया. हंगामा की सूचना पर गणमान्य लोगों के हस्तक्षेप से मामला को शांत किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में एक नवजात की मौत होने की सूचना मिली है लेकिन किसी परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. इधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सूरज कुमार ने बताया कि अस्पताल में डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत मामले का एक आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version