
Samastipur News:रोसड़ा : यूआर कॉलेज में 17-18 मई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सम्मेलन को लेकर मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय की अध्यक्षता में कॉलेज कर्मियों की एक बैठक हुई. इसमें कार्यक्रम की सफलता को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया. सबसे पहले स्वागत समिति का गठन किया गया. प्रोटोकॉल के अनुसार कॉलेज के सभी प्राध्यापक आगत अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों एवं मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता का स्वागत करने का निर्णय लिया गया. आवास समिति की जिम्मेदारी डॉ विनय कुमार एवं डॉ अमरेश कुमार सिंह को दी गई. इसी प्रकार भोजन समिति, परिवहन समिति, उद्घाटन सत्र, तकनीकी सत्र एवं समापन समारोह की जिम्मेदारी अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दी गई. प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ राय ने बताया कि स्मारिका की छपाई हेतु भेज दिया गया है. वरिष्ठ अतिथियों के ठहरने के लिए स्थानीय होटल में व्यवस्था की गई है. अन्य प्रतिनिधियों के लिए महाविद्यालय के तीनों छात्रावासों एवं प्रशासनिक भवन में व्यवस्था की गई है. बैठक में डाॅ प्रवीण कुमार प्रभंजन, डॉ विनय कुमार, डॉ अनुराग कुमार, डॉ जाकिर हुसैन, डॉ अमन आबैद, डॉ अरुण कुमार राय, डॉ श्याम सुन्दर शर्मा, डॉ सतीश कुमार, डॉ अमरेश कुमार सिंह, डॉ संजय कुमार, डॉ रोहित कुमार, डॉ संतोष कुमार, डॉ प्रिंस विवेक, डॉ कस्तुरिका कानन, डॉ उमाशंकर साह, डॉ कुमार सौरभ, प्रधान सहायक हेमकांत ठाकुर,शोधार्थी आस्था कुमारी,अंकित कुमार राय,विकास कुमार,आमंत्रित सदस्य राजेश कुमार सुमन आदि उपस्थित थे. दूसरी ओर बैठक के उपरांत प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम राय के वैवाहिक जीवन की 28 वीं वर्षगांठ पर कॉलेज परिवार ने पौधा भेंट कर उन्हें शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है