अस्पताल में भर्ती, एक की हालत गंभीर
मारपीट की घटना के बाद घायल किन्नरों को समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक किन्नर की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया. उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.
पुलिस कार्रवाई नहीं होने से गुस्सा
इस मामले में पुलिस की तरफ से संतोषजनक कार्रवाई नहीं होने से किन्नरों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने थाने का घेराव कर दिया. साथ ही सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है और न्याय की मांग की है. प्रदर्शन कर रही किन्नरों के पास एक बैनर भी है. जिसमें लिखा है, ‘हम किन्नरों के साथ अन्याय हुआ है, हमें न्याय चाहिए.’ साथ ही इसमें घायल किन्नरों की तस्वीर लगी है.
Also Read : Patna News: पटना में रेलवे ट्रैक के पास 104 लीटर अवैध शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
सड़क जाम, पुलिस को समझाना पड़ा
किन्नरों के प्रदर्शन के कारण सड़क पर भीषण जाम लग गया. मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और किन्नरों को शांत करने का प्रयास किया. हालांकि, प्रदर्शनकारी कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.
Also Read: बिहार के मौसम में होगा बड़ा बदलाव, बुधवार को कोहरे की चादर से फिर ढक जाएंगे इतने शहर