बिहार बंद को लेकर राहुल गांधी पर बरसे सम्राट चौधरी, बोले- पिकनिक मनाने आते हैं कांग्रेस सांसद

बिहार: मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर बिहार बंद पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी ने विपक्ष द्वारा बुलाए गए बिहार बंद को विफल बताते हुए महागठबंधन पर हमला बोला है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी बिहार में पिकनिक मनाने आते हैं, जबकि जनता इलेक्शन कमीशन के अभियान का समर्थन कर रही है.

By Prashant Tiwari | July 9, 2025 7:52 PM
an image

बिहार, मृणाल कुमार: मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के खिलाफ विपक्षी दलों की ओर से बुलाए गए बिहार बंद को लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस बंदी को पूरी तरह से बेकार बताते हुए विपक्ष पर निशाना साधा है. 

लोगों को गुमराह कर रहा है विपक्ष

उन्होंने कहा कि राज्य के 4 करोड़ से अधिक मतदाता अपने फॉर्म भरकर इलेक्शन कमीशन के इस अभियान में शामिल हुए है. ऐसे में यह साफ है कि जनता पुनरीक्षण प्रक्रिया के साथ है, और विपक्ष सिर्फ उन्हें गुमराह करने का काम कर रहा है. 

पिकनिक मनाने बिहार आते हैं राहुल

सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पटना दौरे पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी को बिहार की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. वे सिर्फ पिकनिक मनाने बिहार आते रहते हैं.” उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का बिहार के विकास में कोई योगदान नहीं रहा है और यहां उनका आना सिर्फ दिखावा है. बिहार बंद को लेकर भाजपा के अन्य नेताओं ने भी विपक्ष पर हमला किया. स्वास्थ मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जनता ने विपक्ष के बिहार बंद को पूरी तरह नकार दिया. उन्होंने कहा कि बुधवार को राज्यभर में सबकुछ सामान्य रहा, सड़के खाली नहीं थी, सारी दुकानें खुली रहीं और लोग अपने काम काज में जुटे रहे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

भाजपा बोली ये सब बस नाटक है

भाजपा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जैस्वाल ने कहा कि ये कोई बंदी नहीं है बल्कि राजनीतिक नाटक है. उन्होंने कहा कि देशभर में मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण होता है. 2003 में राजद सरकार के दौरान भी ये कार्यक्रम हुआ था. ऐसे में आज इसका विरोध करना सिर्फ जनता को भटकाने कि कोशिश है. उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब इस मामले पर 10 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है, तो क्या विपक्ष ऐसा कर सुप्रीम कोर्ट पर दबाव बनाना चाहता है? भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेताओं ने विपक्ष पर लोकतंत्र की प्रक्रिया के विरोध का आरोप लगाया और कहा कि जनता ने एक बार फिर उनके एजेंडे को नकार दिया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: तेजस्वी के वादों की हवा निकाल रहे सीएम नीतीश, चुनाव के ऐलान से पहले दिए कई तोहफे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version