रेलवे की पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा था
कुंवरपुर चिंतामनपुर रेलवे हाल्ट पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्र के समस्तीपुर रेलवे डिवीजन के तहत मुजफ्फरपुर-गोरखपुर मुख्य लाइन पर एक रेलवे हॉल्ट है. यह हॉल्ट पूर्वी चंपारण जिले के कुंदिया, कुंवरपुर में स्थित है. यहां पर रेलवे की पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा था. रेलवे की पटरी पर दर्जनों मजदूरों काम कर रहे थे.
ट्रेन को काफी नजदीक देख मजदूरों के हाथ पांव फूल गये
उसी समय दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस काफी तेज रफ्तार से पहुंची. ट्रेन के आने की आवाज मजदूरों और ट्रैकमैन ने जब तक सुनी तब तक ट्रेन काफी नजदीक आ चुकी थी. ट्रेन को काफी नजदीक देख मजदूरों के हाथ पांव फूल गये. पटरी पर मौजूद लोहे का पोल को हटाने का वक्त उनके पास नहीं रहा. इसलिए उन्होंने पोल को पटरी पर ही छोड़ दिया और वहां से भाग गये.
ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीपरा स्टेशन से लाइन क्लियर मिलने के बाद ट्रेन आगे की ओर सरपट भागने लगी. लाइन दोहरीकरण कार्य के दौरान बिछायी जा रही पटरी इंजन में फंस गयी. इससे ट्रेन का संतुलन बिगड़ने लगा. चालक को इसका अहसास हो गया. उसने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को चिन्तामनपुर कुंवर हाल्ट के समीप रोक ली. इसके बाद अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई. गाड़ी करीब एक घंटे से हाल्ट पर ही रुकी हुई है. इस कारण अन्य ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित है. इसकी वजह से किन ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है, इसकी जानकारी थोड़ी देर में अपडेट की जाएगी.