छपरा (कोर्ट). राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष पुनीत कुमार गर्ग, सचिव सह सब-जज ब्रजेश कुमार तथा अपर समाहर्ता एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर सभी प्रतिनियुक्त न्यायिक पदाधिकारी एवं बेंच सदस्य भी उपस्थित थे. उद्घाटन समारोह के बाद छपरा में 14 और सोनपुर में एक, कुल 15 बेंचों के माध्यम से सुलह-समझौते के आधार पर मामलों के निष्पादन की प्रक्रिया शुरू की गयी. लोक अदालत में बैंक ऋण, दुर्घटना दावा, न्यायालय में लंबित फौजदारी और दीवानी मामले, पारिवारिक विवाद, एनआइ एक्ट, भू-अधिग्रहण, खनन, बिजली-पानी से जुड़े विवाद, कर्मचारी वेतन-पेंशन, ग्राम कचहरी व बीएसएनएल से संबंधित कुल 25,086 मामलों की पहचान की गयी थी. इनमें से 1,138 मामलों का निष्पादन सुलह के माध्यम से सफलतापूर्वक किया गया. विशेष रूप से बैंक और बीएसएनएल से संबंधित 483 मामलों में ₹2,68,09,229 के समझौते हुए, जिससे ₹1,32,36,654 का राजस्व प्राप्त हुआ. प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सबसे अधिक मामलों का निष्पादन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा किया गया. एसबीआइ के ₹1,20,39,293 मूल्य के मामलों में समझौता हुआ, जिससे ₹73,29,602 की वसूली संभव हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है