Saran News : अपर सचिव ने शिक्षा कार्य में सुधार के लिए जारी किये 11 टास्क

Saran News : सारण जिले के शिक्षा विभाग में अपर सचिव द्वारा जारी एक नये आदेश ने हड़कंप मचा दिया है.

By ALOK KUMAR | August 5, 2025 10:02 PM
an image

छपरा. सारण जिले के शिक्षा विभाग में अपर सचिव द्वारा जारी एक नये आदेश ने हड़कंप मचा दिया है. इस आदेश में विभाग के अधिकारियों व हेड मास्टरों के लिए 11 महत्वपूर्ण टास्क निर्धारित किये गये हैं, जिनके अनुपालन से ही शैक्षणिक कार्य सुचारू रूप से संचालित होंगे. किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गयी, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

11 महत्वपूर्ण टास्क जो स्कूलों में लागू होंगे

ध्वनि विस्तारक यंत्र अनिवार्यसभी स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता वाला लाउडस्पीकर रखना होगा. यदि स्कूल में लाउडस्पीकर खराब है या नहीं है, तो 48 घंटे के भीतर इसे ठीक या खरीदना अनिवार्य होगा.मॉर्निंग असेंबली समय पर आयोजित होसुबह 9:30 बजे से पहले आरटीइ एंथम लाउडस्पीकर पर बजाया जायेगा. चेतना सत्र में प्रार्थना, राष्ट्रगान, सामान्य ज्ञान और प्रेरक विचार शामिल होंगे.समय पर पहुंचना अनिवार्यचेतना सत्र शुरू होते ही स्कूल का मुख्य द्वार बंद कर दिया जायेगा. देर से आने वाले छात्र और शिक्षक को अभिभावकों को सूचित कर चेतावनी दी जायेगी.स्वच्छता की कड़ी जांचमॉर्निंग असेंबली के दौरान छात्र-छात्राओं के नाखून, पोशाक और व्यक्तिगत स्वच्छता की जांच की जायेगी और आवश्यक जानकारी डायरी में अंकित की जायेगी.हर कक्षा में मॉनीटर की नियुक्तिप्रत्येक कक्षा में एक मॉनीटर नियुक्त होगा जो छात्रों की उपस्थिति और गृहकार्य की कॉपियां एकत्र करेगा. मॉनीटर को बैज भी प्रदान किया जायेगा.जरूरी विषयों की प्राथमिकतापहली तीन कक्षाओं में गणित, विज्ञान और हिंदी/अंग्रेजी की पढ़ाई को प्राथमिकता दी जायेगी ताकि भाषा कौशल और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो सके. शिक्षकों को प्रतिदिन पढ़ाई दर्ज करनी होगीहर शिक्षक को एक पंजी में प्रतिदिन पढ़ायी गयी सामग्री का विवरण अंकित करना होगा, जिसे निरीक्षण के समय प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. शारीरिक गतिविधियों पर विशेष ध्यानशारीरिक शिक्षक सुनिश्चित करेंगे कि पीटी, खेल और व्यायाम के लिए निर्धारित समय का पालन हो और उसका रिकॉर्ड रखा जाये. शिक्षक विद्यालय से गायब नहीं होंगेकोई भी शिक्षक विद्यालय परिसर से बाहर उपस्थिति दर्ज नहीं कर सकेगा. ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जायेगी और प्रधानाध्यापक इस पर सतर्क रहेंगे. अभिभावकों को बच्चों की उपस्थिति की सूचनानियमित विलंब या अनुपस्थिति पर अभिभावकों को सूचना दी जायेगी. तीन बार सूचना के बाद भी जब अभिभावक नहीं आयेंगे, तो पंचायत या वार्ड के प्रतिनिधियों को सूचित किया जायेगा. शिकायतों के लिए टोल-फ्री नंबरशिक्षकों की उपस्थिति या अन्य शिकायतें टोल-फ्री नंबर 14417 या 18003454417 पर दर्ज करायी जा सकती हैं. विभाग शिकायतों की जांच कर उचित कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version