Saran News : नगर निगम ने अभियान चलाकर जब्त की 45 दुकानों से 15 किलो प्लास्टिक
जिलाधिकारी के निर्देश पर प्लास्टिक मुक्त छपरा बनाने की मुहिम को लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने शहर की सड़कों पर उतर कर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है.
By ALOK KUMAR | June 4, 2025 10:54 PM
छपरा. जिलाधिकारी के निर्देश पर प्लास्टिक मुक्त छपरा बनाने की मुहिम को लेकर नगर निगम के अधिकारियों ने शहर की सड़कों पर उतर कर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में चलाये गये इस विशेष अभियान में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध जमकर छापेमारी की गयी.
धावा दल की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप
नगर आयुक्त की सख्त चेतावनी और अपील
नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय ने आम नागरिकों और व्यापारियों से अपील की कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें. उन्होंने कहा कि इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान होता है, बल्कि यह कई गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है. अभियान में स्वच्छता पदाधिकारी संजीव कुमार मिश्रा, नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार, मिशन प्रबंधक सुधीर कुमार हिमांशु, वेद प्रकाश वर्णवाल, पृथ्वी यादव, दीपक कुमार, सुमित कुमार, नितेश चौहान समेत अन्य निगमकर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .