छपरा. भारत निर्वाचन आयोग ने हाल के महीनों में लोकतंत्र को सशक्त करने और चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करने के अलावा नागरिकों को बेहतर सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण पहलें की हैं. मुख्य रूप से चुनाव आयोग ने समान चुनाव फोटो पहचान पत्र नंबरों के मुद्दे को हल करना, देश भर में बूथ लेवल अधिकारियों को मानक पहचान पत्र जारी करना, मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए मोबाइल जमा सुविधा प्रदान करना और प्रचार के मानदंडों को युक्तिसंगत बनाने समेत अन्य कदम उठाये हैं. विशेषकर 19 फरवरी से 29 मई तक आयोग ने चुनावी प्रक्रिया में व्यापक बदलाव लाने के लिए 21 से अधिक पहलें की, जिनका उद्देश्य जनता को लाभ पहुंचाकर जमीनी स्तर पर लोकतंत्र को मजबूत करना है. आम लोगों के बीच लोकतंत्र के प्रति जागरूकता लाना भी मुख्य उद्देश्य बन चुका है. जिलाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रविंद्र कुमार ने केंद्रीय चुनाव आयोग के लोकतंत्र के 21 मंत्र के बारे में बताया गया.
संबंधित खबर
और खबरें