Saran News : सिपाही भर्ती परीक्षा में पांचवें चरण में 24% परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

Saran News : सिपाही भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण में भी 24 फ़ीसदी परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे.

By ALOK KUMAR | July 30, 2025 10:00 PM
an image

छपरा. सिपाही भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण में भी 24 फ़ीसदी परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. हर चरण में इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थिति को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी है. सबसे बड़ी बात है कि परीक्षा में मुन्ना भाइयों की एक नहीं चल रही है. शायद यही कारण है कि यहां अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है. आंकड़ों को देखे तो पांचवें चरण की परीक्षा में 11586 परीक्षार्थियों को आमंत्रित किया गया था लेकिन 8815 परीक्षा में शामिल हुए. इस तरह 2771 अनुपस्थित रहे. प्रतिशत में यह 24 फ़ीसदी हो रहा है. अनुपस्थिति का यही आंकड़ा चौथे चरण में भी था.

डीएम और एसपी ने बुधवार को भी केंद्रों का किया निरीक्षण

जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं सभी केदो पर अधिकारियों ने निरीक्षण किया. जिलाधिकारी अमन समीर व पुलिस अधीक्षक सारण डॉ. कुमार आशीष रविवार को केंद्रीय चयन पर्षद के तहत पांचवेंचरण के आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर पल-पल की स्थिति की मॉनिटरिंग करते दिखे. उनके निर्देश पर जिले के सभी बड़े पदाधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. छपरा नगर निगम अंतर्गत बी सेमिनरी, गर्ल्स स्कूल, जिला स्कूल, लोकमान्य उच्च विद्यालय, न्यू ए एन डी, पब्लिक स्कूल, भिखारी चौक सहित विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया. पूरे परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध थे. यहां तक की परीक्षा केंद्र के आसपास के फोटो स्टेट दुकान को ही बंद कर दिया गया था.

सुरक्षा की थी कड़ी व्यवस्था

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version