छपरा. सिपाही भर्ती परीक्षा के पांचवें चरण में भी 24 फ़ीसदी परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. हर चरण में इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थिति को लेकर कई तरह की चर्चा होने लगी है. सबसे बड़ी बात है कि परीक्षा में मुन्ना भाइयों की एक नहीं चल रही है. शायद यही कारण है कि यहां अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या अब लगातार बढ़ती जा रही है. आंकड़ों को देखे तो पांचवें चरण की परीक्षा में 11586 परीक्षार्थियों को आमंत्रित किया गया था लेकिन 8815 परीक्षा में शामिल हुए. इस तरह 2771 अनुपस्थित रहे. प्रतिशत में यह 24 फ़ीसदी हो रहा है. अनुपस्थिति का यही आंकड़ा चौथे चरण में भी था.
संबंधित खबर
और खबरें