छपरा. सारण जिला एथलेटिक्स संघ की एक बैठक कार्यकारी जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके आवासीय परिसर में की गयी, जिसमें संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह एवं कार्यकारी सचिव नीलाभ गुंजन राका समेत कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 42वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी पांच और छह जुलाई को गड़खा प्रखंड के बसंत उच्च विद्यालय खेल मैदान में आयोजित की जायेगी. पूर्व निर्धारित तिथि 28 व 29 जून को यह प्रतियोगिता एकमा में आयोजित की जानी थी, लेकिन एकमा नगर पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण प्रतियोगिता को स्थगित करना पड़ा. नयी तिथि एवं स्थान को बैठक में सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गयी. गड़खा प्रखंड को मेजबानी सौंपी गयी है और आयोजन अध्यक्ष के रूप में नारायण सिंह को जिम्मेदारी दी गयी है. आयोजन समिति का गठन जल्द ही किया जायेगा. सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रतियोगिता की मेजबानी अलग-अलग प्रखंड इकाइयों को दी जाती है ताकि खेल संस्कृति का विस्तार हो सके. इस प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 आयु वर्ग के बालक-बालिका, पुरुष एवं महिला वर्ग के खिलाड़ी विभिन्न एथलेटिक्स इवेंट्स में भाग लेंगे. प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भेजा जायेगा. खिलाड़ियों को निर्देश दिया गया है कि वे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लेकर आएं, क्योंकि नेशनल लेवल के लिए ऑन द स्पॉट चयन प्रक्रिया होगी. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के ठहरने, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी सुव्यवस्थित ढंग से की जायेगी. बैठक में न्यू यूथ क्लब के निर्मल ठाकुर, संजय सिंह खलपुरी, रूपेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, राजू मिश्रा, श्यामदेव सिंह, ब्रजकिशोर सिंह, नवीन पूरी, राजकिशोर तिवारी, कमलजीत कुमार, विशाल कुमार, आयुष राज, अंकित पूरी, भारत स्काउट गाइड के जिला सचिव डॉ. शहजाद आलम, फहीम अख्तर समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें