छपरा. राजेंद्र कॉलेज, छपरा में मंगलवार को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह समारोह कॉलेज के दो वरिष्ठ प्राध्यापकों प्रो नागेन्द्र प्रसाद वर्मा और प्रो संजय कुमार के प्राचार्य पद पर चयन होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो उदय शंकर पाण्डेय ने की. समारोह में दोनों प्राध्यापकों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. विदित हो कि प्रो एनपी वर्मा को मगध महिला कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय में और प्रो संजय कुमार को एसकेआर कॉलेज, वरबीघा में प्राचार्य नियुक्त किया गया है. प्राचार्य प्रो पाण्डेय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में दोनों प्राध्यापकों के शैक्षणिक योगदान, अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व की भूरि-भूरि प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि इनका चयन महाविद्यालय के लिए गौरव का विषय है और यह शिक्षा के प्रति इनकी निष्ठा का प्रमाण भी है. वक्ताओं ने बताया कि इतिहास विभाग में कार्यरत प्रो वर्मा ने शिक्षा और शोध दोनों क्षेत्रों में विशिष्ट पहचान बनायी है, जबकि भूगोल विभाग के अध्यक्ष रहे प्रो. संजय कुमार ने विषय को जनसुलभ बनाने के साथ-साथ एनसीसी को भी नयी दिशा दी. उन्हें बेस्ट एएनओ का पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है. इस अवसर पर दोनों प्राध्यापकों ने अपने भावुक उद्गार व्यक्त करते हुए कॉलेज में बिताये दो दशकों से अधिक समय को याद किया और सभी के प्रति आभार व्यक्त किया. मंच संचालन डॉ अनुपम कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अलाउद्दीन खान ने किया. प्रो संजय कुमार के स्थान पर भूगोल विभाग की जिम्मेदारी डॉ अनुपम कुमार सिंह को सौंपी गयी है तथा डॉ इस्तियाक को एनसीसी का केयर टेकर बनाया गया है. सभी शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने आशा व्यक्त की कि दोनों प्राचार्य अपने नए संस्थानों में भी उत्कृष्ट कार्य कर संस्था को गौरवान्वित करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें