Saran News : जिला संपत्तियों का किया जायेगा रजिस्ट्रेशन और भूमि हस्तांतरण पर बनेगी समिति
Saran News : सारण के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने शनिवार को जिला परिषद सभागार, छपरा में आयोजित जिला परिषद की बैठक में भाग लिया.
By ALOK KUMAR | May 10, 2025 9:31 PM
छपरा. सारण के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने शनिवार को जिला परिषद सभागार, छपरा में आयोजित जिला परिषद की बैठक में भाग लिया. अध्यक्ष जयमित्रा देवी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई नीतिगत विषयों पर गंभीर विमर्श हुआ, जिसमें सांसद ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये और पारदर्शिता को सर्वोपरि बताते हुए कई अहम बिंदुओं पर अपनी राय रखी.
सांसद रुडी बोले: पारदर्शिता के बिना न हों कोई नीतिगत निर्णय
15 लाख से कम लागत की योजनाओं पर ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया रद्द
बैठक में पंचायती राज विभाग की 15 लाख रुपये से कम लागत वाली योजनाओं के लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया को सर्वसम्मति से निरस्त करने की अनुशंसा की गयी. सदस्यों का मानना था कि यह प्रक्रिया स्थानीय स्तर पर काम करने वाले ठेकेदारों और एजेंसियों को बाधित करती है.
वृक्षों की कटाई और जलापूर्ति योजनाओं पर चिंता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .