saran news : छपरा में जल्द खुलेगा बंद को-ऑपरेटिव बैंक

saran news : को-ऑपरेटिव बैंक खुलने से किसानों को होगा बड़ा फायदा : विजय कुमार

By SHAILESH KUMAR | July 7, 2025 8:29 PM
an image

छपरा. बिहार सरकार के प्रयास से छपरा में को-ऑपरेटिव बैंक खोलने का आदेश दे दिया गया है. निबंध सहयोग समितियां द्वारा भी छपरा में बैंक की स्थापना करने का आदेश जारी कर दिया गया है. इसी माह बैंक का उद्घाटन भी हो जायेगा. उक्त बातें एमएलसी बिहार-झारखंड के भूमि विकास बैंक अध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कही. भूमि विकास बैंक के डायरेक्टर विजय कुमार सिंह ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक खुलने से यहां के किसानों को इससे बड़ा फायदा होगा. सहकारिता से जुड़े तमाम लोगों एवं किसानों को इससे बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि धान एवं गेहूं का खरीद में किसानों को बड़ा सहयोग मिलेगा. 2002 से छपरा में बैंक बंद था. बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार, सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार एवं मंत्री विजय चौधरी के प्रयास से सहकारिता बैंक खोलने की अनुमति दे दी गयी है. इस बाबत निबंधन सहयोग समितियां द्वारा भी छपरा में बैंक खोलने का पत्र जारी कर दिया गया है. बिहार-झारखंड के डायरेक्टर विजय कुमार सिंह ने कहा कि छपरा के को-ऑपरेटिव बैंक का कार्यकारी अध्यक्ष केशव सिंह को बनाया गया है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा को मिलाकर एक बैंक बनाया गया है. जबकि, दूसरा बैंक छपरा में खुला है. अब तक बिहार में 17 सहकारिता बैंक था और अब इसकी संख्या बढ़ कर बिहार में कुल 19 बैंक हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही उद्घाटन की तिथि निर्धारित की जायेगी. उन्होंने कहा कि डीसीओ के साथ बैठक कर बैंक के स्वरूप पर चर्चा भी की गयी. सहकारिता के वरीय नेता दिनेश सिंह ने अपने संबोधन में छपरा में को-ऑपरेटिव बैंक खोलने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री प्रेम कुमार एवं मंत्री विजय कुमार चौधरी के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विभागीय मंत्री प्रेम कुमार ने जरूरत से ज्यादा मदद की है. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष केशव सिंह, सहकारिता के बढ़िया नेता दिनेश सिंह, पशुपति सी पवन सिंह एवं भूमि विकास बैंक के वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक कृष्ण कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version