Saran News : गंगा दशहरा पर आमी स्थित मां अंबिका भवानी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब

Saran News : गंगा दशहरा के अवसर पर प्रखंड के सिद्ध शक्तिपीठ स्थल मां अंबिका भवानी मंदिर, आमी में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

By ALOK KUMAR | June 5, 2025 10:23 PM
an image

दिघवारा. गंगा दशहरा के अवसर पर प्रखंड के सिद्ध शक्तिपीठ स्थल मां अंबिका भवानी मंदिर, आमी में गुरुवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आये भक्तों ने मां अंबिका के दर्शन कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति की प्रार्थना की. मंदिर परिसर का चप्पा-चप्पा श्रद्धालुओं से भरा नजर आया. अप्रत्याशित भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. दोपहर तक मां के दरबार में भक्तों की भीड़ बनी रही. इस दौरान भीड़ नियंत्रण में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों को पसीना बहाना पड़ा. मंदिर के पुजारियों ने भी भीड़ प्रबंधन में हरसंभव सहयोग किया. गर्भगृह के अंदर पंडित कन्हैया तिवारी व राजकुमार बाबा जैसे पुजारियों ने श्रद्धालुओं की चुनरी व प्रसाद को पिंड पर अर्पित कर उनके सुख-समृद्धि की प्रार्थना की. वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर न्यास समिति, पुलिस प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों की ओर से व्यापक व्यवस्था की गयी थी. मौके पर पंडित रितेश तिवारी, सीओ मिट्ठू प्रसाद, थानाध्यक्ष डॉ. रितेश कुमार मिश्रा, अपर थानाध्यक्ष टिंकू कुमार, सब-इंस्पेक्टर लवली कुमारी, प्रमोद कुमार सिंह और राम पदारथ प्रसाद सहित कई पुलिस अधिकारी मुस्तैद दिखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version