Home बिहार सारण Chapra News : ज्ञान भवन पटना में 19 को लगेगा रोजगार मेला

Chapra News : ज्ञान भवन पटना में 19 को लगेगा रोजगार मेला

0
Chapra News : ज्ञान भवन पटना में 19 को लगेगा रोजगार मेला

मांझी. विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने भी युवाओं को लुभानेवाली योजनाओं पर काम शुरू कर दिया है. जानकारी देते भारतीय युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने कहा कि इस रोजगार मेले में सभी सेक्टर की कंपनियां बिहार में आ रही है. इस मेले में 120 से अधिक कंपनियां शामिल होंगी. उन्होंने दावा किया कि इससे लगभग पांच हजार से ज्यादा युवाओं को हाथों हाथ रोजगार मिलेगा. यहां मैट्रिक पास, इंटर पास, स्नातक पास व अन्य कैटेगरी के युवाओं को रोजगार देने की व्यवस्था की जा रही है. इससे पूर्व भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर दिल्ली व राजस्थान के जयपुर में बेरोजगार युवाओं को रोजगार की व्यवस्था की गयी. जिसमें करीब सात हजार से अधिक युवाओं को नौकरी मिली. बिहार के युवाओं से भी उन्होंने विनम्र निवेदन किया कि अपने-अपने कागजात के साथ ज्ञान भवन पटना पहुंचे एवं अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करा कर कंपनियों के सामने इंटरव्यू दें. रास्ट्रीय यूवा कांग्रेस प्रभारी परमजीत पम्मी ने कहा कि यह आयोजन राहुल गांधी के विजन का हिस्सा है, जो जयपुर और दिल्ली के सफल रोजगार मेलों के बाद अब बिहार में आयोजित हो रहा है. उन्होंने ने बताया कि रजिस्ट्रेशन पूरी तरह नि:शुल्क है और इच्छुक युवा 15 जुलाई को सीधे मेला स्थल पर आकर भाग ले सकते हैं. उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि शराबबंदी और नोटबंदी के बाद अब रोजगारबंदी हो चुकी है. मौके पर राहुल मिश्रा मनीष मिश्रा, जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह,पुनीत राम,नासिर खान,अतुल मिश्रा,दीपक प्रसाद, आकाश साह दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version