Saran News : जनसेवा एक्सप्रेस की चपेट में आने से बाल-बाल बचा यात्री

Saran News : छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर सोमवार को जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय एक यात्री मैनेजर राम गंभीर रूप से घायल होने से बाल-बाल बच गये.

By ALOK KUMAR | June 23, 2025 6:10 PM
an image

छपरा. छपरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-1 पर सोमवार को जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ते समय एक यात्री मैनेजर राम गंभीर रूप से घायल होने से बाल-बाल बच गये. यह हादसा उस वक्त हुआ जब यात्री ट्रेन पर चढ़ते समय फिसलकर प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गया. घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी गांव निवासी कन्हैया राम के पुत्र मैनेजर राम ट्रेन पर चढ़ने के दौरान फिसलकर ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गये और ट्रेन के साथ कुछ दूरी तक घिसटते चले गये. घटना के समय प्लेटफॉर्म पर मौजूद हेड कांस्टेबल ईश्वर चंद्र और कांस्टेबल अमित कुमार त्रिपाठी, जो ड्यूटी से लौट रहे थे ने जैसे ही यह स्थिति देखी, तत्काल सहायता के लिए दौड़ पड़े. वहीं, सीआइबी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र के अनुसार, सूचना मिलते ही सीआइबी स्टाफ और आरपीएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर साहस और सूझबूझ के साथ यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला. सीआइबी के उपनिरीक्षक संजय कुमार राय और हेड कांस्टेबल रामसूरत यादव ने मौके पर पहुंचकर यात्री की स्थिति की जांच की. प्राथमिक पूछताछ में घायल यात्री ने किसी गंभीर चोट से इनकार किया और इलाज कराने से मना कर दिया. बाद में यात्री ने आरपीएफ टीम का आभार जताते हुए स्वयं की इच्छा से घर लौटने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version