छपरा. अवर प्रादेशिक नियोजनालय 21 और 22 जुलाई को दो दिवसीय नियोजन कैम्प का आयोजन करेगा. इस कैंप में दो प्रतिष्ठित कंपनियाँ विभिन्न पदों पर भर्ती करेंगी. यह कैंप पहले दिन नियोजनालय परिसर, बाजार समिति, साढ़ा, प्रेम नगर में तथा दूसरे दिन बीएसडीसी(अमनौर), प्रखंड परिसर में आयोजित किया जायेगा. कैंप पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न चार बजे तक चलेगा. निबंधन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा एवं भागीदारी पूर्णतः निःशुल्क रहेगी. पहले दिन 21 जुलाई 2025 को, एमआरएफ कंपनी लिमिटेड द्वारा मशीन ऑपरेटर के 25 पदों पर भर्ती की जायेगी. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास या आइटीआइ निर्धारित है. अभ्यर्थियों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, साथ ही उनकी ऊंचाई कम से कम 5 फीट 4 इंच और वजन 50 किलोग्राम या उससे अधिक होना आवश्यक है. ये पद केवल पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं. चयनित अभ्यर्थियों को ₹17,500 प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा, वही कार्यस्थल हैदराबाद (अंकिनपल्ली) एवं गुजरात (भरूच) स्थित होगा. दूसरे दिन 22 जुलाई को फ्यूजन फाइनेंस कंपनी द्वारा रिलेशनशिप ऑफिसर के 25 पद एवं सीनियर रिलेशनशिप ऑफिसर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता इंटरमीडिएट (12वीं पास) तथा ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य है. आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. चयनित अभ्यर्थियों को 12,000 से 17,000 प्रतिमाह वेतन, 4,000 ईंधन व्यय के रूप में अतिरिक्त सहायता, एवं निःशुल्क आवास सुविधा प्रदान की जायेगी. सभी पदों का कार्यस्थल उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित होगा. दोनों ही नियोजन कैम्पों में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर निबंधित होना अनिवार्य है.अभ्यर्थी स्वयं ऑनलाइन निबंधन कर सकते हैं अथवा सहायता के लिए अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में संपर्क कर सकते हैं. दोनों ही स्थानों पर कैम्प के दिन ऑन-स्पॉट निबंधन की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें