
छपरा
. भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बालबाद गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ मुन्ना की पत्नी काजल कुमारी ने महिला थाना में अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज करायी है. काजल का मायका छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के बरहमपुर मोहल्ले में है. पीड़िता काजल कुमारी का आरोप है कि शादी के महज ढाई महीने बाद ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर ससुराल से निकाल दिया गया. उसने बताया कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर ताना मारते थे और मानसिक प्रताड़ना देते रहे. परिवार वालों की प्रताड़ना को बहुत सहने की कोशिश की, लेकिन अंततः उसे घर से निकाल दिया गया. इसके बाद उसने छपरा महिला थाने में 11/25 कांड संख्या के तहत महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन पीड़िता का आरोप है कि अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. सुपरविजन रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से गिरफ्तारी की अनुशंसा की गयी है, लेकिन उसके बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि केस की जांच में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है. काजल ने महिला थाना प्रभारी संगीता कुमारी पर केस में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि केस से जुड़ी रिपोर्ट में जानबूझकर दूसरे मामले की कांड संख्या का उल्लेख करते हुए न्यायालय को गुमराह किया गया है. वही भाई ऋषि कुमार ने बताया कि इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है.
जिसको लेकर सारण रेंज के डीआइजी समेत वरीय अधिकारियों को इस मामले से अवगत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है