परसा. थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़िता के पिता ने परसा थाने में लिखित आवेदन देकर गांव के ही एक युवक के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री 20 जून को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा में इंटरमीडिएट एडमिशन लेने के लिए के लिए आयी थी. लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजन चिंतित हो गये. काफी खोजबीन करने के बाद ग्रामीणों से जानकारी मिली कि गांव के ही एक युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है. पीड़िता के पिता का आरोप है कि उक्त युवक पहले से ही उनकी पुत्री के पीछे पड़ा था और मौके का फायदा उठाकर उसने इस घटना को अंजाम दिया. परिजन का कहना है कि इस घटना से पूरे परिवार की मानसिक स्थिति खराब हो गयी है. वहीं परसा थानाध्यक्ष ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही आरोपी युवक की गिरफ्तारी कर नाबालिग लड़की को बरामद कर लिया जायेगा. पुलिस ने आश्वस्त किया है कि इस मामले में सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके.
संबंधित खबर
और खबरें