Home बिहार सारण Saran News : रेल कर्मचारी से मारपीट व प्रताड़ना का आरोप, जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज

Saran News : रेल कर्मचारी से मारपीट व प्रताड़ना का आरोप, जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज

0
Saran News : रेल कर्मचारी से मारपीट व प्रताड़ना का आरोप, जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज

छपरा. छपरा जंक्शन स्थित रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियरिंग (ट्रेन लाइटिंग) विभाग के इंचार्ज कमलेश कुमार पर उन्हीं के अधीन कार्यरत एक कर्मचारी ने मारपीट और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित कर्मचारी विनोद कुमार सिंह ने इस संबंध में जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित ने बताया कि वे पिछले कुछ महीनों से पैर की नस से संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं और इलाज के लिए रेलवे अस्पताल गये थे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बनारस रेफर कर दिया. रेफर प्रक्रिया के तहत विभागीय मेमो पर इंचार्ज के हस्ताक्षर आवश्यक थे. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उनके पुत्र विवेक कुमार सिंह जब उक्त मेमो पर हस्ताक्षर कराने के लिए कार्यालय पहुंचे, तो इंचार्ज कमलेश कुमार ने न केवल हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया, बल्कि गाली-गलौज और मारपीट की धमकी भी दी. पीड़ित पक्ष के अनुसार, इस विवाद में विवेक को चोट भी आई, जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. विनोद कुमार सिंह का यह भी आरोप है कि कमलेश कुमार पूर्व में भी कई बार कर्मचारियों से दुर्व्यवहार कर चुके हैं, लेकिन अबकी बार उन्होंने सारी हदें पार कर दी हैं. वहीं दूसरी ओर, सीनियर सेक्शन इंजीनियर कमलेश कुमार ने लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि विनोद कुमार सिंह का पुत्र कार्यालय में आकर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा रहा था, जिसे रोकने की कोशिश की गयी. इस मामले में थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, और सभी बिंदुओं पर तथ्यात्मक जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version