छपरा. शुक्रवार को साहिबगंज से मौना चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इससे पूरे एरिया में हड़कंप मचा रहा. दुकानदार अपना सामान लेकर इधर-उधर भागते और छुपाते नजर आये. करीब चार घंटे तक अतिक्रमण अभियान चला. यह सभी ऐसे दुकानदार थे जो नगर निगम के नाले और जमीन को कब्जा किए हुए थे. अभियान के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि यह अभियान रुकने वाला नहीं है. अतिक्रमण की समस्या को खत्म कर दिया जायेगा. शुक्रवार को दोपहर में शुरू हुए अभियान के तहत 50 से अधिक अवैध निर्माण हटाए गए या फिर तोड़े गये. इनमें एक दर्जन से अधिक गुमटीनुमा दुकान थे. 50 से अधिक सब्जीफ्रोस लोगों के द्वारा बनाए गए चबूतरा थे. लगभग 40 ऐसे दुकान थे जो नाले पर पॉलिथीन या पलानी गिराकर दुकानदारी की जा रही थी. अस्थाई भी थे जिन्हें तोड़ दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें