
छपरा. जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, सारण जिला की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को सर्किट हाउस में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इम्तियाज परवेज ने की. इस दौरान संगठन के विस्तार और स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भागीदारी दिखायी. सभा में दो हजार पचीस, फिर से नीतीश के नारों से पूरा सभागार गूंज उठा. इस मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अनुमोदित जिला स्तरीय पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी वितरित किये गये. इन नियुक्तियों में एक नगर अध्यक्ष (छपरा), 20 प्रखंड अध्यक्ष, 15 जिला उपाध्यक्ष, 20 जिला महासचिव, 25 जिला सचिव, एक मीडिया प्रभारी, एक कोषाध्यक्ष, 11 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष विशाल सिंह राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू खान, प्रदेश महासचिव जहांगीर आलम मुन्ना, प्रदेश सचिव मो. हारून, मो सादिक हुसैन, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष शंभू मांझी, तकनीकी प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष चांदनी कुशवाहा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष कसुम रानी, युवा जिलाध्यक्ष राजन सिंह, उपाध्यक्ष डॉ ऐनुल बरौलवी, अमजद अली, साजिद आलम मंसूरी समेत कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन साजिद आलम सोनू ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश सचिव मो हारून ने प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है