Home बिहार सारण Saran News : नव नियुक्त सिपाहियों को सौंपे गये नियुक्ति पत्र

Saran News : नव नियुक्त सिपाहियों को सौंपे गये नियुक्ति पत्र

0
Saran News : नव नियुक्त सिपाहियों को सौंपे गये नियुक्ति पत्र

छपरा. सारण जिला पुलिस बल में नव नियुक्त सिपाहियों को मंगलवार को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर शहर के प्रेक्षागृह में एक भव्य और गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि सारण के डीआइजी नीलेश कुमार एवं एसएसपी डॉ कुमार आशीष रहे. समारोह में जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान सभी नव चयनित सिपाहियों को विधिवत नियुक्ति पत्र प्रदान किये गये. इस अवसर पर डीआइजी नीलेश कुमार एवं एसएसपी ने सिपाहियों को संबोधित करते हुए उन्हें पुलिस सेवा की गरिमा, कर्तव्यों और सामाजिक अपेक्षाओं के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा न केवल एक नौकरी है, बल्कि यह जनसेवा, अनुशासन और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है. अधिकारियों ने सिपाहियों को आने वाले सेवाकाल में ईमानदारी, साहस और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी. इसके साथ ही व्यवहारिक प्रशिक्षण व पुलिसिंग से जुड़ी जरूरी जानकारी भी साझा की गयी.समारोह के अंत में सभी सिपाहियों को संविधान, कानून व्यवस्था और समाज की रक्षा हेतु शपथ दिलाई गयी. अधिकारियों ने सभी नव नियुक्त सिपाहियों को उनके उज्ज्वल, सफल और अनुशासित भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version