Home बिहार सारण Saran News : जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूकता अभियान शुरू

Saran News : जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूकता अभियान शुरू

0
Saran News : जनसंख्या स्थिरता को लेकर जागरूकता अभियान शुरू

मांझी सीएचसी में परिवार नियोजन पखवाड़ा मेला आयोजितनोट: फोटो नंबर 12 सीएचपी 6 है कैप्सन होगा-मेला में शामिल स्वास्थ्यकर्मी

प्रतिनिधि, मांझी. शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मांझी में परिवार नियोजन व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि यह पखवाड़ा 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा, जिसके तहत व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जायेगा. डॉ कुमार ने कहा कि छोटा परिवार, सुखी परिवार की अवधारणा सिर्फ आर्थिक व सामाजिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत आवश्यक है. नवविवाहित जोड़ों और एक संतान वाले दंपतियों को दूसरे बच्चे के बीच कम से कम तीन साल का अंतराल रखने की सलाह दी जा रही है, ताकि जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहें और बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर हो.

जनजागरूकता और ग्राम चौपालें होंगी आयोजित

इस पखवाड़ा के दौरान प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों, अतिरिक्त उपकेंद्रों, गांवों और टोले तक जनजागरूकता फैलायी जायेगी. सहयोगी संस्थाओं की मदद से ग्राम चौपालों का आयोजन किया जायेगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन की पहुंच को मजबूत किया जा सके.

विशेष स्टॉल और मुफ्त परामर्श

मेले में महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी, पीपीआईयूसीडी, कॉनडोम, इमरजेंसी पिल, अंतरा और छाया जैसे अस्थायी एवं स्थायी परिवार नियोजन उपायों पर आधारित विशेष स्टॉल लगाये गये, जहां आमजन को नि:शुल्क परामर्श और जानकारी दी गयी. परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लाभार्थियों और उत्प्रेरकों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि की भी जानकारी दी गयी. पुरुष नसबंदी लाभार्थी को तीन हजार व उत्प्रेरक को चार सौ रुपये मिलेगा. गर्भपात उपरांत महिला बंध्याकरण लाभार्थी को दो हजार एवं उत्प्रेरक को तीन सौ रुपये मिलेगा. प्रसव पश्चात महिला बंध्याकरण लाभार्थी को तीन हजार व उत्प्रेरक को चार सौ रुपये मिलेगा. इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक राम मूर्ति, विवेक ब्याहुत, लेजुआर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ध्रुप देव गुप्ता, बरेजा के बीडीसी अजय पांडेय तथा मांझी सीएचसी के अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version