Saran News : जिले के सभी पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर, 26 से 28 मई तक बनेंगे आयुष्मान कार्ड

Saran News : राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को बिना पैसे के बेहतर इलाज की सुविधा मिले.

By ALOK KUMAR | May 22, 2025 7:44 PM
feature

छपरा. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को बिना पैसे के बेहतर इलाज की सुविधा मिले. इसी क्रम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जिले के सभी पंचायतों में 26 से 28 मई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा. मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने सभी जिलाधिकारियों को इस अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये हैं. आयुष्मान भारत योजना के जिला प्रभारी समन्वयक अभिनय कुमार ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में ग्राम सभा, पंचायत समिति, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रचार-प्रसार किया जायेगा. प्रत्येक पंचायत स्तर पर हेल्प डेस्क काउंटर की स्थापना की जायेगी, जहां सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक विशेष शिविर आयोजित होंगे. इसका उद्देश्य अधिक से अधिक बुजुर्गों को लाभ पहुंचाना है. सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि जिले में कुल 27,61,472 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से अब तक 12,32,472 कार्ड बनाये जा चुके हैं. वहीं, 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के 7,406 लाभार्थियों का कार्ड बन चुका है. शिविर आयोजन के लिए माइक्रो प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके तहत आवश्यक मानव संसाधन और अन्य सुविधाओं की सूची तैयार की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version