B.Ed Exam: इस दिन शुरू होगी बीएड व पीजी की परीक्षाएं, 19 अक्टूबर तक भरा जायेगा फॉर्म

B.Ed Exam: अवकाश के बाद इन बीएड व पीजी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी जायेगी. अवकाश अवधि में ही बीएड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होगा, जो संबंधित कॉलेजों से छात्र-छात्राएं प्राप्त कर सकेंगे.

By Paritosh Shahi | October 7, 2024 7:21 PM
an image

B.Ed Exam: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में दशहरा को लेकर नौ से 13 अक्टूबर तक अवकाश रहेगा. छुट्टी के बाद 14 अक्टूबर से विश्वविद्यालय व कॉलेज खुलते ही लंबित सत्रों के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी. वहीं, बीएड तथा पीजी की परीक्षाओं की तैयारी भी शुरू हो जायेगी. प्रो राजेश पांडेय ने बताया कि स्नातक पार्ट थर्ड सत्र 2020-23 का परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पूर्व में ही नोटिफिकेशन जारी किया गया है. सात से 19 अक्टूबर तक कॉलेजों में ऑफलाइन मोड में फॉर्म भरा जाना है. 13 तक अवकाश रहेगा, लेकिन इस बीच कार्यालय खुले रहेंगे. संबंधित छात्र-छात्राएं कॉलेज पहुंचकर फॉर्म भर सकेंगे. उधर 15 अक्टूबर से बीएड फाइनल इयर सत्र 2022-24 की परीक्षा शुरू होनी है, जबकि 23 अक्तूबर से पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा निर्धारित है. अवकाश के बाद इन दोनों परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी जायेगी. अवकाश अवधि में ही बीएड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होगा, जो संबंधित कॉलेजों से छात्र-छात्राएं प्राप्त कर सकेंगे.

वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे

स्नातक पार्ट थर्ड फाइनल इयर सत्र 2020-23 का फॉर्म सात अक्टूबर से ऑफलाइन मोड में भरा जायेगा. परीक्षा विभाग ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि सात से 19 अक्टूबर तक फॉर्म भरने की प्रक्रिया चलेगी. नवंबर के प्रथम सप्ताह तक परीक्षा आयोजित कराने का लक्ष्य रखा गया है. परीक्षार्थी जेपीयू के वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करेंगे. फॉर्म भरने के बाद पूर्व की परीक्षा का अंकपत्र, प्रवेश पत्र तथा पंजीयन के साथ कॉलेज से सत्यापित कराना होगा. जिसके बाद निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म कॉलेज काउंटर पर जमा होंगे.

स्नातक प्रतिष्ठा के लिए 990 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. परीक्षा शुल्क के साथ मूल प्रमाणपत्र का शुल्क भी पहले ही जमा करा लिया जा रहा है. बिना पंजीयन के कोई भी फॉर्म स्वीकार नही किया जायेगा. वहीं जिन छात्रों का सत्र पूर्व की परीक्षा का अंकपत्र किसी कारण पेंडिंग है वह फॉर्म के साथ एक शपथ पत्र देंगे. शपथ पत्र का फॉर्मेट बेवसाइट पर मौजूद है.

15 अक्तूबर से शुरू होगी बीएड की परीक्षा

बीएड पार्ट-2 फाइनल इयर सत्र 2022-24 की परीक्षा 15 अक्टूबर से शुरू होगी. यह परीक्षा एक पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ली जायेगी. परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय कैंपस स्थित मल्टीपरपज परीक्षा हॉल को केंद्र बनाया गया है, जिसमें छपरा, सीवान व गोपालगंज के बीएड कॉलेजों में नामांकित छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे. 15 से 19 अक्टूबर तक मुख्य विषयों की परीक्षा होगी. इसके बाद 23 से 24 अक्टूबर तक कॉलेजों में प्रैक्टिकल व इपीसी-4 की परीक्षा ली जायेगी.

फाइनल इयर परीक्षा के अंतर्गत 15 अक्टूबर को कोर्स सात बी के तहत पेडायोगी ऑफ स्कूल सब्जेक्ट पार्ट-2, 16 को कोर्स-8 के अंतर्गत नॉलेज एंड करिकुलम, 17 को कोर्स-9 के अंतर्गत असेसमेंट ऑफ लर्निंग, 18 को कोर्स-10 के तहत क्रिएटिंग एंड इंक्लूसिव स्कूल तथा 19 अक्टूबर को कोर्स 11 के तहत ऑप्शनल कोर्स की परीक्षा आयोजित की जायेगी.

23 से शुरू होगी पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा

पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र 2022-24 की परीक्षा 23 से 26 अक्टूबर तक दो पालियों में आयोजित की जायेगी. 26 अक्टूबर को कोर कोर्स के विषयों की परीक्षा समाप्त होने के उपरांत 28 अक्टूबर को एडिशनल विषय की परीक्षा भी दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक निर्धारित है. जबकि दूसरी पाली दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जायेगी.

परीक्षा के लिए पीजी के सभी विषयों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भौतिक, अर्थशास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी, भूगोल, मनोविज्ञान तथा होम साइंस विषय शामिल है. जबकि ग्रुप बी में कॉमर्स, उर्दू, संस्कृत, गणित, केमिस्ट्री, जूलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, दर्शनशास्त्र व बॉटनी शामिल है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों को एक साथ मिलेगी तीन महीने की सैलरी, दुर्गा पूजा से पहले आई गुड न्यूज

Smart Meter में रुपये खत्म होने के बाद भी नहीं होगा घरों में अंधेरा, 72 घंटे तक मिलेगी बिजली

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version