Home बिहार सारण Saran News : बनियापुर थाने में बीडीओ व थानाध्यक्ष ने किया पौधारोपण

Saran News : बनियापुर थाने में बीडीओ व थानाध्यक्ष ने किया पौधारोपण

0
Saran News : बनियापुर थाने में बीडीओ व थानाध्यक्ष ने किया पौधारोपण

बनियापुर. रविवार को थाना परिसर बनियापुर में बीडीओ रमेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, पूर्व मुखिया व्यास सिंह आदि ने संयुक्त रूप से पौधारोपण किया. इस दौरान बीडीओ ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने की आवश्यकता है. पेड़ों से न सिर्फ हमे फल और छाया प्राप्त होती है. बल्कि बढ़ते प्रदूषण को कम करने और प्रकृति के संतुलन को बनाये रखने में भी पेड़ पौधे सहायक सिद्ध होते है. थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा कि वर्तमान समय मे जिस रफ्तार से पेड़ों की कटाई हो रही है, उस अनुपात में पौधारोपण का कार्य नहीं हो रहा है. जो आने वाली पीढ़ी के लिए परेशानी का सबब होगा. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना आवश्यक है. पूर्व मुखिया व्यास सिंह ने लोगों से अपील किया की किसी भी खास दिवस मसलन शादी विवाह, बर्थ डे आदि मौको पर निजी भूमि के अलावे सड़क, नहर, नदी, नाला आदि के किनारों पर एक पौधा लगा कर खास दिन को और खास बनाया जा सकता है. मौके पर पप्पू सिंह, ओमप्रकाश सिंह, संजीव पाठक, कामेश्वर सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version