तरैया. थाना क्षेत्र के गलिमापुर गांव में शौचालय निर्माण करने वाले ठेकेदार को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इस संबंध में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहड़ी निवासी अखिलेश कुमार मांझी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें गलिमापुर निवासी असलम अंसारी, इसरत बीबी, जैबुन खातून, जोहरा बीबी, ताहीद अंसारी, हमीद अंसारी व तसबुन बीबी को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि असलम अंसारी अपने घर पर शौचालय बनाने के लिए 30 हजार रुपये ठिका दिया था. शौचालय का काम पूरा होने के बाद पैसा मांगने गये तो बोला कि काम ठीक से नहीं हुआ है. काम खराब कर दिया और जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए सभी आरोपितों ने मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया. आसपास के लोग शोर सुनकर दौड़कर आये और बचाये. उसके बाद स्थानीय मुखिया को फोन किया, तो वो आये और मुझे इलाज के लिए अस्पताल भेज गया. प्राथमिक उपचार के बाद छपरा सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल में भगवान बाजार थाना पुलिस को दिये गये फर्द बयान के आधार पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें