Bihar Crime: बगीचे से घर लौट रही छात्रा को 4 दरिंदों ने दबोचा, सुनसान जगह ले जाकर की हैवानियत

Bihar Crime: बिहार के छपरा से खबर सामने आई है जहां, इंटर की छात्रा के साथ 4 युवकों ने दुष्कर्म किया. जानकारी के मुताबिक, छात्रा बगीचे से घर लौट रही थी. तभी 4 दरिंदों ने उसे पकड़ लिया और सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ हैवानियत की. पूरे मामले में पुलिस की ओर से आरोपियों की खोजबीन की जा रही है.

By Preeti Dayal | June 12, 2025 10:29 AM
an image

Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. कई जगह छात्रों के साथ दरिंदगी को लेकर खबर सामने आ रही है. इसी क्रम में मामला छपरा से सामने आई है जहां, इंटर की छात्रा को 4 युवकों ने पकड़ लिया और फिर किसी सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की. बताया जा रहा है कि, इंटर की छात्रा घर से बगीचे की ओर गई थी. इसके बाद फिर वह घर लौट रही थी. तभी 4 युवकों ने उसे देखा और दबोच लिया. चारों युवक छात्रा को सुनसान जगह ले गए और उसके साथ गंदा काम किया.

थाने में की गई शिकायत

घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. पूरी घटना जिले के कोपा थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ी है. इधर, किसी तरह छात्रा अपने घर पहुंची और मां को पूरी घटना की जानकारी दी. मामला सामने आते ही सनसनी फैल गई. इस घटना को लेकर शिकायत थाने में भी दर्ज कराई गई. जिसके बाद पुलिस एक्शन में है और सभी आरोपियों की खोजबीन के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस की ओर से कहना है कि, आरोपियों को स्पीडी ट्रायल से दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

आरोपियों की खोजबीन में जुटी पुलिस

इधर, कोपा थानाध्यक्ष ने पीड़ित छात्रा को महिला सिपाही के साथ मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. वहीं, घटना को लेकर परिजनों के बीच आक्रोश कायम है. घटना स्थल पर भी काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई है. हालांकि, पुलिस भी एक्शन मोड में है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. जिसके बाद चारों आरोपियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाई जाएगी.

Also Read: बिहार के इन तीन जेलों में कैदियों को दी जा रही कंप्यूटर ट्रेनिंग, जानिए सरकार के इस पहल से क्या होगा फायदा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version